Sunday, May 19, 2019

Lok Sabha Chunav Opinion Poll Live Updates:

Lok Sabha Chunav Opinion Poll Live Updates:  लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग छह बजे समाप्त हो गई है। महीनों चले सबसे बड़ी सियासी दंगल के आखिरी चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं। एजेंसियों के सर्वे में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान है। इंडिया टीवी और सीएनएस के सर्वे में एनडीए को 300, यूपीए को 120 और अन्य को 122 सीटें मिलने का अनुमान है। न्यूज 24 और चाणक्य के एग्जिट पोल में एनडीए 350 (+/-14), यूपीए  95  (+/-9) और अन्य 97 (+/-11) मिलने की उम्मीद है। इंडिया टुडे और एक्सिस के सर्वे में एनडी को 339 से 365, यूपीए को 77 से 108 और अन्य को 79 से 111 सीटें मिलने का उम्मीद। सीएनएन और आईपीएसओएस के सर्वे में एनडीए को 336, यूपीउ को 82 और अन्य को 124 सीटें मिलने की संभावना है। एबीपी और एसी निल्सन के सर्वे में एनडीए को 267, यूपीए को 127 और अन्य को 148 सीटें मिलने की संभवना है।
रिपब्लिक टीवी- सी वोटर के सर्वे में एनडीए 287, यूपीए को 128, महागठबंधन 40 और अन्य को 87 सीटें मिल रही है। रिपब्लिक जन की बात में बीजेपी प्लस 305, यूपीए को 124 और अन्य को 113 सीटें मिलने जा रही हैं। टाइम्स नाउ में एनडीए को 306, यूपीए को 142 और अन्य को 94 सीटें मिलने की उम्मीद है। न्यूज नेशन में एनडीए को 282-290, यूपी को 118 से 126 और अन्य को 130 से 138 सीटें मिलने की उम्मीद है।
लोकसभा चुनाव 2014 में पूर्व बहुमत से सरकार बनाने वाली बीजेपी जहां दोबारा सत्ता में आने की कोशिश में लगी है। वहीं 44 सीटों पर सिमटने वाली कांग्रेस सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है। चुनावी परिणाम आने से पहले एक बार फिर से गैर एनडीए सरकार बनाने की कवायद तेज हुई है। इसको लेकर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडु ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा सुप्रीम मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात भी की है। 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार के खिलाफ बने माहौल का बीजेपी ने पूरी तरह से फायदा उठाया था और सत्ता में आने में कामयाब रही थी।

Thursday, May 2, 2019

चलाया सफाई अभियाम